क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में खेत में धान देखने गए युवक को जाड़ा सर्प ने काटा, सीएचसी में चल रहा इलाज।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नगवा निवासी अजीत (29) पुत्र स्व. दलन सिंह को सोमवार सुबह खेत पर धान की फसल देखने के दौरान जाड़ा (रसेल वाइपर) सांप ने काट लिया।
जानकारी के अनुसार अजीत सुबह करीब 11 बजे अपने घर से खेत, जो लगभग 500 मीटर की दूरी पर है, पर फसल देखने गया था। इसी दौरान उसे जाड़ा सांप ने बाएं पैर में काट लिया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस सेवा 102 व 108 पर संपर्क किया, लेकिन सहायता नहीं मिली। ऐसे में पीड़ित के ममेरे भाई रामबदन सिंह खरवार ने निजी साधन की व्यवस्था कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार जारी है।
रामबदन सिंह ने बताया कि अजीत के पिता का निधन हो चुका है और परिवार की जिम्मेदारी उसी पर है। परिजनों व ग्रामीणों ने समय पर इलाज मिलते देख राहत की सांस ली है। वहीं, उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस सेवाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं ताकि आकस्मिक स्थिति में मरीजों का जीवन बचाया जा सके।
