Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

क्षेत्र पंचायत की बैठक में बवाल, जनप्रतिनिधियों में चली थप्पड़-पिटाई,100 की स्पीड से भागे विधायक!

“आपसे बेहतर तो सोनू-मोनू हैं”यह सुनते ही बिगड़ा मामला, दुबेपुर ब्लॉक परिसर में हंगामा!

सुलतानपुर – दुबेपुर ब्लॉक परिसर में बीते दिन आयोजित बैठक उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गई जब एक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने विधायक पर तंज कसते हुए कहा “आपसे बेहतर तो सोनू-मोनू हैं, कम से कम वो शिकायत तो सुनते हैं।”
इस टिप्पणी से विधायक के करीबी बीडीसी बुरी तरह तिलमिला गए और भरे मीटिंग हॉल में ही उस जनप्रतिनिधि को थप्पड़ जड़ दिया। बात यहीं नहीं रुकी — उसे बाहर ले जाकर जमकर पीटा गया।

मौके पर मौजूद एक प्रधान और बीडी ने इसका विरोध किया और पिटाई करने वाले विधायक समर्थक बीडीसी को दौड़ाकर पीटा। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और गाली-गलौज, हाथापाई, लात-घूंसे तक की नौबत आ गई।

स्थिति बिगड़ती देख विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौके से 100 की स्पीड में गाड़ी लेकर भाग निकले।