क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दो बाईक के टक्कर में तीन घायल,रेफर।

दुद्धी/सोनभद्र।विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवहीँ गांव में दो बाईक टकराने से दोनों बाइक पर सवार लोग घायल हो गए।पहला सन्तोष कुमार(22)वर्ष पिता रमेश यादव निवासी ग्राम घिवहीँ,जोरुखाड़ की ओर से अपने घर के पास गाड़ी को साइट लेते वक्त दूसरी गाड़ी अनियंत्रित होकर जा टकराई जिससे दाहिने पैर फैक्चर हो गया। दूसरा बाईक सवार मुकेश कुमार पिता कुबेर,प्रदीप कुमार पिता मुन्नू चेरो निवासी रोरवा थाना कोन के एक व्यक्ति को सिर में चोट आई हैं वही दूसरा व्यक्ति को दाहिने हाथ के बाजू फैक्चर होने की आशंका जताई जा रही हैं।राह चलते राहगीरों द्वारा वही तीनों व्यक्तियोँ को एम्बुलेंस द्वारा लाकर दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर वरुणा निधि द्वारा इलाज किया गया,डॉक्टर ने हालत नाजुक देखते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया हैं।