क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में सड़क हादसे में आठ वर्षीय बच्ची घायल

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर के बढ़नीनाला के पास शनिवार दोपहर एक सड़क हादसे में निवासी गडदरवा थाना हाथीनाला, की रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची अपनी दादी के साथ सब्जी बेचने दुद्धी आई हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय पुष्पा सिर पर दातून का गट्ठर ले रखी थी जबकि उसकी दादी सब्जियों का बोझ उठाए चल रही थीं। जैसे ही दोनों बढ़नीनाला के समीप पहुँचीं, तभी बीडर की ओर से आ रही एक स्प्लेंडर बाइक की चपेट में बच्ची आ गई । हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को उसी बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया।
सीएचसी दुद्धी के चिकित्साधीक्षक डॉ. शाह आलम ने बताया कि बच्ची के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है और उसे घर भेज दिया गया है। डॉक्टर ने परिजनों को निर्देश दिया है कि पांच दिन बाद पुनः जांच के लिए बच्ची को अस्पताल लाया जाए।
हादसे के बाद बच्ची खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंची थी जिससे परिवार और अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों में दहशत का माहौल दिखाई दिया।