क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
खेत में धान देखने गई महिला को सर्पदंश,मौत।
दुद्धी/ सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)म्योरपुर थाना क्षेत्र के केवानी गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां सर्पदंश से 33 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार नीमा देवी (33) पत्नी जमुना साव निवासी केवानी सोमवार को करीब दोपहर एक बजे गोबर फेंकने के बाद खेत में धान की फसल देखने गई थीं। इसी दौरान अज्ञात विषैले सर्प ने उन्हें काट लिया। परिजन तत्काल उन्हें म्योरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाइयों के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।
आज मंगलवार को दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतका के पति का तीन माह पूर्व ही निधन हो चुका है। अब उनकी तीन अविवाहित पुत्रियां हैं, जिनके सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है।
