Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
अपहरणकर्ताओं का पता लगाने में फिसड्डी बनी कोतवाली देहात पुलिस, इलाकाई पुलिस ने डकार ली तहरीर, नही दर्ज किया केस!
सुलतानपुर – कोतवाली देहात से थाना क्षेत्र के गांव से अपहृत की गई नाबालिग स्कूली छात्रा का 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसको अयोध्या से होते हुए एक ट्रेन द्वारा गाजियाबाद की ओर लेकर निकले। इस बीच पीड़िता की मां विद्यालय आकर अपनी नाबालिक बेटी की तलाश करती रही। लेकिन उसने बताया कि आज बेटी स्कूल नही पहुँची। वही जब पीड़िता की मां प्रतापगढ़ चौकी विचार को तहरीर दी तो उन्होंने मुकदमा नहीं दर्ज किया और हाथ पैर हाथ भर बैठे इधर पीड़ित के परिजन लड़की की तलाश के लिए गाजियाबाद निकल जा निकल परिजनों के सूत्रों ने जब पता किया तो जानकारी हुई कि कोई अमित नाम का युवक का इस पूरे मामले में नाम सामने आया है। जिसे परिजनों ने नामजद किया है। वहीं अपहरण के मामले में गांव के ही रिशु पाल नामक युवक का भी हाथ माना जा रहा है। जिसकी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। इस बावत देहात कोतवाली पुलिस का सरकारी (सीयूजी) नंबर बंद बता रहा है।
