Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज!
सुल्तानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपित ने मौका पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद परिजनों ने कोतवाली देहात पहुंचकर लिखित शिकायत दी।देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल परीक्षण की कार्रवाई कराई जा रही है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
