क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी कोतवाली के नवागत कोतवाल स्वतन्त्र कुमार सिंह ने दुर्गा पूजा स्थलों का निरीक्षण किया।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर में दुद्धी कोतवाली के नवागत एस एचओ स्वतन्त्र कुमार सिंह ने कस्बे में रखी जाने वाली दुर्ग जी की प्रतिमा व पूजा स्थलों का निरीक्षण किया।

जिसमें हनुमान मंदिर, पंचदेव मन्दिर,मॉ काली मंदिर,श्री रामलीला मंच स्थल आदि जगहों पर फ्लैग मार्च कर सभी जगहों के बारें में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों से विस्तारपूर्वक जानकारियां ली।


इस अवसर पर कस्बा चौकी इंचार्ज जय शंकर राय सहित पुलिस के जवान उपस्थित थे।
