क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

अमवार पुनर्वास कॉलोनी में रात्रि के वक्त दो नकाबपोश चोरों ने घर के अंदर महिला के गले पर चाकू रख की चोरी।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)मंगलवार की बीती रात अमवार पुलिस चौकी क्षेत्र के विस्थापित पुनर्वास कॉलोनी में बीती रात दो नकापोश चोर ने छत के सीडी से नीचे उतरकर महिला के दोनों हाथ पीछे पकड़कर गर्दन पर और छोटा बच्चा पर चाकू रखकर महिला को डरवा कर चोरों ने रुपये और गहनों की मांग की। सहमी डरी महिला ने अलमीरा की चाभी बताई अलमीरा के अंदर रखें हजारों रुपये निकाला और इधर उधर कपड़ों में रखें हुए रुपये को चोरों ने निकाल हाथ साफ किया। जेबरात नही मिलने पर महिला के चेहरे पर एक गन्ध भरा रुमाल रखा महिला बेहोस हो गई घर मे खड़ी गाड़ी में आग लगाते हुए नकापोश चोर चोरी कर भागने में कामयाब हुए।मामला सुन्दरी से विस्थापित हुए एनुल अंसारी के यहां का हैं एनुल अंसारी पेशे से पानी चेकर हैं, उनके लड़के बाहर रहकर अपना काम काज करतें हैं।कुछ देर के बाद महिला जैसे ही होश में आई महिला के शोर शराबा करते देख घर वाले उठ गए।

परिजनों सहित पास पड़ौस के लोगों को महिला आप बीती घटना के बारे में बताई,घरवालों ने चोरी की वारदात की घटना के बारे में डायल 112 पर पूरी जानकारी दी,एनुल अंसारी ने बताया कि घर के अंदर से लगभग 2000 हजार रुपये की चोरी कर ले गए हैं साथ ही घर मे रखा हुआ यमहा का मोटरसाइकिल में आग लगा दिए हैं।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई हैं।इस प्रकरण में पुलिस चौकी अमवार के नवागत चौकी इंचार्ज हरिकेश्वर राम आजाद से मोबाईल पर वार्ता करना चाहा तो वार्ता इस सम्बंध में नही हो पाई।चाहे जो भी हो इस प्रकरण में जांच की बिषय हैं नवागत पुलिस चौकी इंचार्ज को नकापोश चोरों ने पुनर्वास कॉलोनी में चोरी कर चोरों ने सलामी दी हैं।
