Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
सिंघनी ग्रामसभा में करोड़ों का घोटाला, शिकायतकर्ता ने जांच पर उठाए सवाल!
बल्दीराय/सुल्तानपुर – ग्रामसभा सिंघनी में भ्रष्टाचार का काला साम्राज्य प्रशासन की जांच को भी अपने शिकंजे में जकड़ता नज़र आ रहा है। शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार सिंह ने जिला व ब्लाक स्तर की जांच प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि करोड़ों के घोटाले को जिम्मेदारों की मिलीभगत से दबाया जा रहा है।
प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि ब्लाक से लेकर जिला प्रशासन तक “सेटिंग–गेटिंग” और दबाव के चलते लीपापोती का खेल जारी है। जबकि योगी सरकार बार–बार ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर ज़ोर देती है, लेकिन जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण मिल रहा है।
शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ताकि ग्रामसभा के धन का सही हिसाब जनता के सामने आ सके।
*ब्लाक–जिला गठजोड़ ने सिंघनी भ्रष्टाचार पर डाली काली चादर!*
ग्रामसभा सिंघनी में हुए करोड़ों के घोटाले को ब्लाक व जिला प्रशासन की मिलीभगत से दबाने का आरोप गहराता जा रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ग्रामप्रधान और जिम्मेदार अधिकारी मिलकर सरकारी धन डकार गए हैं, और अब जांच को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
*मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग, प्रवीण सिंह ने खोला भ्रष्टाचार का पिटारा!*
सिंघनी घोटाले का खुलासा करते हुए शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि जब तक स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच नहीं होगी, तब तक भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई संभव नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि गांव की जनता को न्याय मिल सके।
