Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
नगर पालिका परिषद सुलतानपुर का हो सकता है सीमा विस्तार, कई ग्रामीण क्षेत्र हों सकते हैं शामिल!
सुलतानपुर – नगर पालिका परिषद सुलतानपुर का सीमाक्षेत्र जल्द ही और विस्तारित किया जा सकता है। इस प्रक्रिया में आसपास के कई राजस्व ग्रामों और ग्राम वार्डों को शहरी क्षेत्र में शामिल करने का नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वाराप्रस्ताव भेजा गया है। यह कदम नगर की बढ़ती आबादी, शहरीकरण और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर विकास मंत्री को भेजे गए पत्र में अनुरोध किया गया है कि, नगर पालिका परिषद सुलतानपुर की सीमा का विस्तार वर्ष 1984-85 के बाद पहली बार किया जा रहा है। वर्तमान में नगर क्षेत्र में 25 वार्ड शामिल हैं और 2011 की जनगणना के अनुसार नगर की जनसंख्या 1,07,914 थी, जो अब लगभग 1.50 लाख से अधिक हो चुकी है।
प्रस्तावित सीमा विस्तार से न केवल नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि नगर पालिका की आय में भी वृद्धि होगी। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु भूमि भी उपलब्ध हो सकेगी।
*प्रस्तावित ग्राम / वार्ड जिन्हें नगर क्षेत्र में शामिल करने का किया गया है अनुरोध!*
सुलतानपुर कस्बा, निजामपट्टी, मोलनापुर, रतनपुर, वल्लीपुर
करौंदिया देहात, पयागपट्टी, ढखवा, पलहीपुर (आंशिक)
पयागीपुर देहात, अहिमाने
गोराबारिक (आंशिक), मा. काशीराम कॉलोनी, पूरे हिंछा, गजाधर तिवारी का पुरवा, नकछेद का पुरवा, पूरे लुटई, मितई का पुरवा, दूबेपुर का डिहवा (मेडिकल कॉलेज क्षेत्र)
सौरमऊ देहात, घासीपुर, बालीपुर, अलहदादपुर, घरहों, विनोवापुरी, नकराही (आंशिक), धरमदासपुर, भगवानपुर, सूदापुर नगर पालिका सीमा के अंदर शामिल करने का अनुरोध किया गया है।
इस संबंध में नगर विकास मंत्री ए के शर्मा द्वारा ,पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि आपके द्वारा भेजे गए पत्र को संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रेषित कर दिया गया है। इस संबंध में पालिका अध्यक्ष ने बताया कि,नगर क्षेत्र में शामिल होने से ग्रामीण क्षेत्रों नगर निकाय की सुविधाएं मिलेगी,विकास योजनाओं की पहुंच बढ़ेगी,
नगर पालिका की आय और संसाधनों में होगी वृद्धि होगी,
केंद्र व प्रदेश की नई योजनाओं को लागू करने के लिए भूमि अधिक मिलेगी,नगर के विकास की दिशा में यह निर्णय ऐतिहासिक साबित हो सकता है, जो न केवल क्षेत्र के नागरिकों को लाभ पहुंचाएगा बल्कि सुलतानपुर को एक सशक्त शहरी इकाई के रूप में उभारने में मदद करेगा।
