क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

गुलालझरिया में 20 दिन से ट्रांसफॉर्मर जला, 60 घर अंधेरे में।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दुद्धी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलालझरिया के कर्री टोला में 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बीते 20 दिनों से जला हुआ है। इसके कारण पूरे टोले के लगभग 60 घरों की बिजली आपूर्ति ठप है और ग्रामीण लगातार अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न रहने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है, पानी की आपूर्ति बाधित है और घरेलू काम-काज भी रुक गए हैं। वहीं रात के अंधेरे में लोगों को सुरक्षा संबंधी चिंता सताने लगी है। विभागीय शिकायतों के बावजूद अब तक नई व्यवस्था नहीं की गई है।
समाजवादी पार्टी छात्रसभा के विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने पावर कारपोरेशन के अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार से फोन पर बातचीत कर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है। साथ ही एसडीओ तीर्थराज से भी वार्ता हुई है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। अजय यादव ने कहा कि यदि शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो ग्रामीणों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति शुरू की जाए, जिससे उनकी परेशानियों का अंत हो सके।