क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

श्रीरामलीला मंच पर नगर पंचायत ने कराई विशेष साफ-सफाई।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)आगामी रामलीला आयोजन को ध्यान में रखते हुए सोमवार को दुद्धी तहसील परिसर स्थित श्रीरामलीला मंच की विधिवत साफ-सफाई कराई गई। नगर पंचायत दुद्धी के सफाई नायक जितेंद्र कुमार की देखरेख में नगर पंचायत की टीम ने टैंकर से पानी डालकर पूरे मंच की धुलाई कराई और डीडीटी दवा का छिड़काव किया।
घंटों चले इस अभियान के तहत मंच के कोने-कोने की धुलाई करने के बाद जगह-जगह रसायन का छिड़काव भी किया गया, जिससे मच्छरों और कीट-पतंगों को दूर रखा जा सके। आयोजन स्थल की स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत की टीम पूरी सतर्कता बरत रही है।
इस मौके पर रामलीला समिति के डायरेक्टर कमलेश कुमार कमल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कमलेश कुमार ने नगर पंचायत द्वारा किए गए इस साफ-सफाई अभियान की सराहना की और कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही रामलीला का आयोजन सुचारू रूप से संभव है।