1 min read

मोटरसाइकिल दुकान में लगी आग लूना सहित लाखों रुपये का सामान जलकर ख़ाक

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

मोटरसाइकिल दुकान में लगी आग लूना सहित लाखों रुपये का सामान जलकर ख़ाक।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर के निकट अमवार मोड़ एन एच 39 राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्टेट बैंक के आगे बुधवार की बीती रात्रिकालीन लगभग 10 बजें के आसपास मोटरसाइकिल दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों की सामान जलकर खाक हो गई उसी दुकान में दो गाड़ियां बनने के लिए ग्राहक का गाड़ी आया हुआ था।

लूना सहित एक मोटरसाइकिल साथ दुकान में रखे सामान जलकर खाक हो गई।दुकान स्वामी गौशुल खाँ पुत्र स्व0 नसीम खाँ निवासी वार्ड नम्बर 6 मिरमुहल्ला दुद्धी ने बताया कि लगभग 2 लाख 50 हजार की छत्ति हुई हैं।दुकान स्वामी ने कहा कि हमलोग 8 बजें दुकान बंद कर के चले गए थे। दुकान के बगल में रहने वाले पड़ौसी ने धुंआ उड़ते देख दुकान स्वामी को मोबाइल के माध्यम से लगभग 10:30 बजें रात में सूचना दी गई की आपके दुकान से अधिक मात्रा में धुंआ निकल रहा हैं, सुनने के बाद सहयोगीयों द्वारा दुकान स्वामी मौके पर पहुंचा तो किसी तरह दुकान की सटर खोला तो आग बुरी तरह सामान सहित ग्राहक का बनने के लिए आया हुआ गाड़ी अपने आगोज में ले ली थी आग। किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।मौके पर डायल 112 पुलिस पहुँची और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

दुकान स्वामी गौशुल खाँ ने बताया कि दुद्धी कोतवाली को प्राथर्ना पत्र इस सम्बंध में दिया गया हैं।