1 min read

दुद्धी व्यपार मण्डल ने सम्बंधित अधिकारी को पत्र के माध्यम से फुटपात पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों हित मे बात रखा

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी व्यपार मण्डल ने सम्बंधित अधिकारी को पत्र के माध्यम से फुटपात पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों हित मे बात रखा।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कमेटी दुद्धी सोनभद्र के अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा दुद्धी बाजार में नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र सम्बन्धित अधिकारियों को देकर
व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कमेटी दुद्धी का व्यापारियों को अपने दुकान के सामने लगे छज्जा व करकट तथा सड़क के किनारे पटरी पर रखे गुमतियों को हटाने के लिए एक सप्ताह का समय देकर व्यापारियों का सहयोग करने की अपील की गई।दुद्धी बाजार में जो भी व्यापारी सड़क के किनारे पटरी व नाली पर दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं उनके लिए अपने परिवार के भरण पोषण के लिए कोई साधन नहीं है दुकानों को हटाए जाने से उनके परिवार के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जा रहे हैं। बाजार में कुछ ऐसे सड़क हैं जहां नाली का निर्माण नहीं हुआ हैं। केवल पटरी पर दुकान लगाकर अपने परिवार वालों का भरण पोषण कर रहे हैं ऐसी स्थिति में यदि उनका करकट झोपड़ी व गोमति को हटा देने से भुखमरी के साथ-साथ आर्थिक क्षति का भी उनको सामना करना पड़ रहा है।व्यपार मण्ड़ल अध्यक्ष व महामंत्री ने अपील किया हैं कि

अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों को सामाजिक व व्यावहारिक रूप से एक सप्ताह का समय देकर व्यापारी हित में न्याय हित की बात की हैं। व्यापारियों की उपरोक्त समस्या के संबंध में जनवरी 2025 में जिलाधिकारी सोनभद्र के नाम प्रार्थना पत्र के माध्यम से विस्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कमेटी द्वारा समाधान हेतु पत्र दिया गया था। जिसकी पत्र की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जिला अधिकारी सोनभद्र उप जिला अधिकारी दुद्धी तहसीलदार दुद्धी को उपरोक्त समस्या के संदर्भ में पत्र भेजा गया था।