1 min read

दुद्धी में प्राइवेट अस्पतालों पर छापेमारी,एक अस्पताल सील ,कई अस्पताल के ओ.टी. सील,हड़कंप

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में प्राइवेट अस्पतालों पर छापेमारी,एक अस्पताल सील ,कई अस्पताल के ओ.टी. सील,हड़कंप।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को नगर के लगभग आधा दर्जन से अधिक निजी अस्पतालों की सघन जांच की। जांच अधिकारियों की टीम जब प्राइवेट अस्पतालों में पहुंची तो कई अस्पताल कर्मचारी भाग खड़े हुए। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा प्राइवेट अस्पतालों की जांच से हड़कंप मच गया।
जांच अधिकारी एवं नोडल अधिकारी गुलाबशंकर और डॉ. कृति आजाद बिंद की संयुक्त टीम ने इस जांच को अंजाम दिया। इस दौरान कई अस्पतालों में चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। कुछ अस्पतालों में बिना सर्जन के ऑपरेशन किए जाने की भी जानकारी मिली।
शिवा हॉस्पिटल में हाल ही में प्रसव के दौरान मां और बच्चे की मौत के मामले में सीएमओ के आदेश पर शिवा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। इसके अलावा, दुद्धी के छह निजी अस्पतालों की ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया गया और बंद करने का आदेश जारी किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान अस्पतालों के कागजात और पंजीकरण की भी जांच की गई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिन अस्पतालों में अनियमितताएं मिली हैं, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जांच के दौरान शिवा हॉस्पिटल, केयर हॉस्पिटल, राधारानी हॉस्पिटल, केयर हॉस्पिटल सहित अन्य अस्पतालों की जांच की गई। अधिकारियों ने अस्पतालों को नियमों का पूरी तरह पालन करने के लिए सख्त चेतावनी दी है।
यह कार्रवाई नगर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने और मरीजों की सुरक्षा को लेकर उठाया गया गंभीर कदम बताया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने कहा कि दुद्धी और घोरावल में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार है। बिना सर्जन डॉक्टर के ऑपरेशन हो रहे हैं और मरीजों की मौत की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि बिना डॉक्टर और रजिस्ट्रेशन के अस्पताल किसी भी हालात में नहीं चलने दिए जाएंगे और अगर कोई ऐसा अस्पताल चलता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।