1 min read

दुद्धी को जिला बनाओं की मांग को लेकर संघर्ष समिति , अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी को जिला बनाओं की मांग को लेकर संघर्ष समिति , अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर शनिवार को कचहरी गेट पर आंदोलन तेज हो गया। संघर्ष समिति और अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार से वादा निभाने और दुद्धी को जिला घोषित करने की मांग की।
शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी और बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बड़ी संख्या में कचहरी गेट के मुख्य द्वार पर पहुंचे। हाथों में बैनर और तख्तियां लिए लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश और केंद्र के मंत्रियों ने जनता से दुद्धी को जिला बनाने का वादा किया था, लेकिन चुनाव बीत चुका है और अब तक घोषणा नहीं की गई।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दुद्धी लंबे समय से जिला बनाए जाने की मांग उठा रहा है। यहां की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या और राजस्व योगदान सभी मापदंडों पर खरे उतरने के बावजूद उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही घोषणा नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि दुद्धी राज्य को भारी राजस्व देता है और प्रशासनिक दृष्टि से भी जिले के रूप में इसका गठन अत्यंत आवश्यक है। जिला बनने से यहां के लोगों के विकास कार्य तेजी से होंगे, रोजगार और शिक्षा की नई संभावनाएं बढ़ेंगी और दूर-दराज़ रह रहे आम नागरिकों को न्याय और सरकारी योजनाओं का लाभ पास में ही मिल सकेगा।
अधिवक्ताओं ने जोर देकर कहा कि न्याय और प्रशासनिक सुविधा के लिहाज से भी जिले का गठन नितांत आवश्यक है। अभी लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती है।
इस मौके पर दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल जौहरी, सत्यनारायण यादव, आनंद कुमार, राकेश कुमार, आशीष कुमार, अमरावती देवी, श्रीकांत, कृष्ण कुमार सहित कई अन्य अधिवक्ता और संघर्ष समिति के पदाधिकारी एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते दिखाई दिए। लोगों ने सरकार से जिला बनाओ वादा निभाओ जैसे नारे लगाकर मांग को और मुखर किया।
बता दे कि दुद्धी को जिला बनाने की यह मांग कोई नई नहीं है बल्कि यह दशकों से उठती रही पुरानी मांग है।लोगों का कहना है कि यह इलाका विकास की दौड़ में पीछे छूट रहा है और यदि इसे जिला घोषित किया जाए तो न केवल बुनियादी ढांचा मजबूत होगा बल्कि स्थानीय लोगों का जीवन भी आसान होगा। संघर्ष समिति ने साफ किया कि यदि मांग को अनदेखा किया गया तो आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है।