1 min read

तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दंपति समेत तीन लोग घायल, सीएचसी दुद्धी में भर्ती

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दंपति समेत तीन लोग घायल, सीएचसी दुद्धी में भर्ती।

दुद्धी (सोनभद्र)।(प्रमोद कुमार) शनिवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे दुद्धी-हाथीनाला मार्ग एनएच-39 पर एक बोलेरो ने तेज रफ्तार में बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दंपति सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा गांव निवासी सूरज लाल (45) पुत्र स्व. रामनवाज, उनकी पत्नी कलावती (40) और उनका रिश्तेदार विजयमल (22) पुत्र संजय लाल, एक ही बाइक पर सवार होकर केवाल स्थित अपने ससुराल से लौट रहे थे। जैसे ही वे दुद्धी के बढ़नीनाला में स्थित प्रसाद कुँवर हॉस्पिटल के पास निरंजन की दुकान के सामने पहुंचे, तभी ओवरटेक करने के दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद मौके से गुजर रहे कस्बावासी सैफ अली खान ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी दुद्धी पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।