क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

*शिक्षक समाज के मार्गदर्शक हैं, गुरु का स्थान सर्वोपरि -प्रेमशंकर राम*
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)शिक्षक दिवस के अवसर पर बीआरसी,दुद्धी परिसर स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय दुद्धी में उत्साहपूर्वक कार्यक्रम मनाया गया।मुख्य अतिथि प्रेमशंकर राम ने सर्वप्रथम भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।तत्पश्चात मेजबान शिक्षकों ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न अर्पित कर मुख्य अतिथि द्वारा केक भी काटा गया।इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर प्रेम शंकर राम ने कहा कि शिक्षक अपने आचरण से ही समाज की दिशा और दशा बदलने की क्षमता रखते हैं।गुरु का स्थान सर्वोपरि कहा गया है।ब्लॉक दुद्धी के समस्त गुरुजनों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन ने कहा कि शिक्षक दिवस पर अपने वरिष्ठ शिक्षकों के भविष्य और सम्मान के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर पुनर्विचार की आवश्यकता है।इस संबंध में केंद्र सरकार से भी शिक्षकों की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं।आगे शिक्षक मनोज जायसवाल ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों का लगाव और आत्मीयता ही शिक्षक के लिए असली पुरस्कार है। बच्चों की सफलता देख शिक्षक की आत्मा तृप्त हो जाती है। शिक्षक जितेन्द्र चौबे ने कहा कि शिक्षक समाज को जागृत करने का कार्य करते हैं।ईमानदारी,कर्तव्यनिष्ठा,सादगी ही शिक्षक की पहचान है।अंत में प्रधानाध्यापिका माधुरी पांडेय ने सबको धन्यवाद अर्पित किया।इस अवसर पर तत्सत तिवारी,योगेश वर्मा,आराधना,अमिता तिवारी,विभा,प्रियंका, रेनू कन्नौजिया,निरंजन आदि उपस्थित थे।