क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
त्रिवेणी एक्सप्रेस को दुद्धी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग चोपन रेलवेस्टेशन पर पकड़ने पर हैं लोग मजबूर।
दुद्धी/सोनभद्र।त्रिवेणी एक्सप्रेस को दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन पर कॅरोना काल से पहले ठहराव हुआ करता था,दुर्भाग्य कहिए कि कॅरोना कॉल आई और उसी समय से त्रिवेणी एक्सप्रेस आना जाना आस्थगित हो गई।
दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की स्थिति नही होने की वजह से दुद्धी नगर सहित आस पास के क्षेत्रों से 55 से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी का रास्ता तय कर बाई बस या निजी वाहन से रास्ता तय करने पर हैं लोग मजबूर, चोपन रेलवे स्टेशन पर जाकर त्रिवेणी एक्सप्रेस को पकड़ने पर लोग मजबूर हो जाते हैं।
मैं बताते चलु की दुद्धी रेलवे स्टेशन से इस छोर से दूसरी छोर की दूरी जैसे ग्राम गोइठा सुखड़ा आदि दर्जनों गांव चोपन तक लगभग 100 किलोमीटर की दूरी की रास्ता तय कर यात्री गढ़ बहुत कठिनाइयों के साथ चोपन रेलवे स्टेशन पर पहुँचता हैं तब जाकर त्रिवेणी एक्सप्रेस पर बैठ पाता हैं।
इस बात को लेकर यात्रिगढ़ युवाओं सहित सैकड़ो छात्र छात्राओं में दिन प्रतिदिन नाराजगी देखने को मिल रहा हैं की जिम्मेदार लोग इस बात को लेकर हाथ पर हाथ धरे बैठें हुए हैं और जुबान पर ताला लगाकर चुप्पी साधे हुए हैं।
इस बात को लेकर स्थानीय सत्ता शासन हो या जिनके पास विधायक या सांसद हो उन लोगों के जुबा पर चु तक नही निकल रही हैं।कुछ लोग इस बात को लेकर आगें तो आते हैं पर बाकी लोग पीछे हो जाते हैं।जबकी यह लड़ाई सर्वदलीय रूप से सार्वजनिक कर सभी लोगों को मिलकर इस लड़ाई को मजबूती के साथ दुद्धी नगर के रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति जो भी गाड़ियां रुकती थी वह सभी गाड़ियां रुकनी चाहिए।इसके लिए जन आंदोलन करनी पड़े तो करनी चाहिए।इस बात को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को लिखित सूचना देकर त्रिवेणी एक्सप्रेस सहित पूर्व की भांति जो भी गाड़ियां दुद्धी नगर से होकर गुजरती थी सभी गाड़ियां रुकनी चाहिए।