1 min read

एक सप्ताह के लिए आज सुबह 10 बजें से लेकर 5 बजें शाम तक नही मिल सकेंगी बिजली उपभोक्ताओं को लाईट

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

एक सप्ताह के लिए आज से सुबह 10 बजें से लेकर 5 बजें शाम तक नही मिल सकेंगी बिजली उपभोक्ताओं को लाईट।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)आज दिन सोमवार से अगले सोमवार तक दिन में सुबह 10 बजें से लेकर 5 बजें शाम तक नही मिल सकेगी बिजली उपभोक्ताओं को लाईट,बिजली विभाग के दुद्धी एसडिओ तीर्थराज ने जानकारी देते हुए कहा कि 33/11 केबी न्यू दुद्धी पिपरी से आने वाली 33 केबी की लाईन का अनुरक्षण के कार्य चलेगी,इसी कारण 33 केबी की लाईन दिनांक 1 सितम्बर से लेकर 8 सितम्बर तक सप्लाई सुबह 10 बजें से लेकर शाम 5 बजें तक बिजली बाधित रहेगी,एसडीओ तीर्थराज ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया हैं कि अपना अपना बिजली सम्बंधित कार्य को सुबह 10 बजें से पहले निपटा ले क्योंकि शाम 5 बजें से पहले उपभोक्ताओं को लाईट नही मिल पायेगा।