क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल मिला जिला जज से, समस्याओं के समाधान को लेकर सौंपी मांग पत्र।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को अध्यक्ष प्रेमचंद यादव व प्रभु सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र और मुख्य दंडाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं और वादकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र प्रस्तुत किया।
मांग पत्र में प्रमुख रूप से न्यायालय परिसर में शपथ आयुक्त द्वारा मनमानी रोकने, एम० वी० एक्ट के दुद्धी क्षेत्र के चालानों को मुख्यालय न भेजे जाने, कचहरी दुद्धी में बिजली कटौती से निजात दिलाने, जनरेटर की व्यवस्था करने और राजेन्द्र प्रसाद हाल के जीर्णोद्धार की मांग शामिल रही। साथ ही मिनजुमला भूमि की धारा 116 व 24 यूपीआरसी के मुकदमों की त्वरित खारिजी के बाद नक्शा, खतौनी और खसरा के विधिवत संशोधन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू किए जाने की मांग की गई।
इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में प्रेमचंद यादव एडवोकेट, प्रभु सिंह एडवोकेट, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट व अवध नारायण यादव विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की है।