1 min read

भीषण गर्मी उमस के बीच बिजली कटौती कर नवीनीकरण का कार्य करना,बिजली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी की सबब

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

भीषण गर्मी उमस के बीच बिजली कटौती कर नवीनीकरण का कार्य करना,बिजली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)आज से बिजली विभाग द्वारा सुबह 10 बजें से शाम 5 बजें तक बिजली कटौती कर 33/11 केबी की नवीनीकरण कार्य किया जा रहा हैं।

इस बिल विलाती उमस भरी गर्मी में बिजली उपभोक्ताओं का रहना हुआ दुष्वार सी हो गई हैं,बिजली कटौती के सम्बंध में उपभोक्ताओं ने नाराज़गी जताते हुए कहते नजर आए की चिलचिलाती धूप उमस भरी गर्मी के बीच लाईट नही रहने पर घरों में रहना दुष्वार हो रहा हैं घरों में रहने वाली माँ बहनों व बच्चों का रहना मनों जैसे दुष्वारियॉ के बीच सजा सी हो गई हैं,लाईट बिना मानों जैसे जिंदगी अधूरी सी हो गई हैं। सूत्रों की मानें तो बिजली कटौती से सभी विभाग के कार्यो में बाधा पहुँच रही हैं।कुछ विभागों के कार्यालय में पहुँचा गया तो कोई फाईल हाथों में लेकर अपने आपको पसीना से तराबोर को दूर करने के लिए फाईल के जरिये हवा लेते नजर आए तो कुछ लोग हाथों में रुमाल लेकर शरीर से छूटते पसीने को पोछते नजऱ आये।

कुछ बिजली उपभोक्ता व सरकारी कर्मचारी यह भी कहते नजऱ आये की बिजली विभाग को ठंड की महीनों में नवीनीकरण करानी चाहिए इससे उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का दिकत नही होता।

इस सम्बंध में बिजली विभाग के एसडीओ तीर्थराज व जेई राकेश कुमार मौर्या से वार्ता किया गया तो वार्ता के दौरान कहा की जो कटौती का समय सारणी हैं उसी के बीच में समय देखकर लाईट देनें का प्रयास किया जायेगा।