Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
नंदगाँव तीज प्रतियोगिता की क्वीन बनी अंजू तिवारी!
चांदा/सुल्तानपुर – बुधवार को चांदा हाइवे स्थित नन्दगाँव ढाबा में तीज क्वीन उत्सव में महिलाओ ने विधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । जिसमे बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी लम्भुआ अब्दुस सलाम की पत्नी फराह खान रही ।
कार्यक्रम की शुरुआत बालिका हिमांशु यादव द्वारा गणेश वन्दना से किया गया । जिसके उपरांत गायन नृत्य सहित महिलाओ द्वारा कई प्रकार से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । मनमोहक प्रस्तुति पूरा नन्दगाँव सांस्कृतिक वातावरण में डूबा रहा । कार्यक्रम में क्षेत्रीय महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में बतौर जज फराह खान ज्योति व जूही रही । उनके द्वारा तीज क्वीन के रूप में अंजू तिवारी पत्नी राजीव तिवारी(पत्रकार ) को चुना गया । संचालिका डॉ पल्लवी के साथ जजो ने तीज क्वीन को ताज पहनाकर गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
बता दे कि नन्दगाँव ने समय समय पर महिलाओ के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।वही महिलाओ के स्वालम्बन के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण के तौर पर यहा महिलाये कार्य भी करती है । बुधवार को तीज उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम युवतियों व महिलाओ द्वारा प्रस्तुत किया गया । वही अच्छी प्रस्तुति पर नन्दगाँव की निदेशक डॉ पल्लवी द्वारा मुख्य अतिथि फराह खान पत्नी अब्दुस सलाम खान सी ओ लम्भुआ के हाथो से पुरस्कृत भी कराया गया। वही नृत्य में शिल्पा को प्रथम स्थान गायन में पंकज तिवारी सहित सभी को पुरस्कृत किया । कार्यक्रम में यादवेश सुरेश नेता उमेश शर्मा दिनेश शुक्ला संजय तिवारी पवन यादव चन्दन आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाये मौजूद रही।