क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

जिला मुख्यालय संवाददाता-एड0 राजेश पाठक

ग्रापए के जिला इकाई की 31 अगस्त को होने वाली बैठक का स्थल बदला
– पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर होगी चर्चा, बनेगी रणनीति
– उरमौरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास होटल स्टैंडर्ड में दोपहर बाद एक बजे से होगी बैठक
फोटो: डॉक्टर परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर”।

सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) उत्तरप्रदेश के जनपद सोनभद्र जिला इकाई की बैठक 31 अगस्त रविवार को दोपहर बाद 1:00 बजे ( एक बजे ) से अब उरमौरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास होटल स्टैंडर्ड में होगी। जिसमें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर आवश्यक रणनीति बनाई जाएगी।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” ने बताया कि 31 अगस्त रविवार को जिला सोनभद्र ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपदीय कार्यालय पर दोपहर 1:00 बजे से बैठक बुलाई गई थी,लेकिन कार्यालय में बैठने की जगह कम होने की वजह से बैठक स्थल बदल दिया गया है। अब यह बैठक उरमौरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास होटल स्टैंडर्ड में होगी। बैठक में जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।