क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में बड़ी चोरी कांड से सनसनी, व्यापारी के सूने मकान से 40 लाख का माल चोरों ने किया पार।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कस्बे के वार्ड नंबर पाँच में गुरुवार की रात चोरों के गिरोह ने एक प्रतिष्ठित व्यापारी के सूने पड़े मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान चोर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बाउंड्री फांदकर इत्मीनान से मकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे और करीब 11 लाख रुपये नकद तथा 29–30 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। कुल मिलाकर चोरी की रकम लगभग 40 लाख रुपये आंकी जा रही है।
बताया जा रहा है वार्ड नंबर पाँच निवासी कपड़ा व बीड़ी-पत्ता व्यवसायी मोहम्मद आलम बीते बुधवार को अपनी पत्नी संग रांची चले गए थे। आलम के दोनों बच्चे वहां पढ़ाई करते हैं। घर खाली होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने बीती रात घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे उनका एक कर्मचारी बीड़ी लेने के लिए घर के गोदाम में गया, जहां मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखकर वह स्तब्ध रह गया। कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना मालिक को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। डीसीएफ कॉलोनी में लगे कैमरों में चार संदिग्ध व्यक्तियों को घटना स्थल से भागते हुए देखा गया है। पुलिस को आशंका है कि यही लोग चोरी की वारदात में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व धनौरा ग्राम पंचायत और डुमरिया गांव में भी ग्राम प्रधानों के घर चोरी की वारदात हो चुकी है, लेकिन अभी तक उन घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया। लगातार तीन बड़ी चोरियों ने कस्बे और आसपास के ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों की स्थिति पैदा कर दी है।
व्यापारी मोहम्मद आलम ने दूरभाष पर बताया कि चोरों ने बाउंड्री फांदकर बड़ी ही बारीकी से घर का सारा सामान खंगाला। लाखों की नकदी और जेवरात चोरी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचते ही पुलिस को लिखित तहरीर देंगे।
प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और प्रथम दृष्टया जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं। व्यापारी की तरफ से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
