क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी में गणेश चतुर्थी का भव्य जुलूस, श्रद्धा और उमंग से गूंजा नगर।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर नगर में दो दिवसीय गणपति पूजन-अर्चन बड़ी श्रद्धा, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। शुक्रवार को पूजन-अर्चन का समापन भव्य जुलूस के आयोजन के साथ हुआ, जिसमें नगर ने एक उत्सवधर्मी माहौल का अनुभव किया।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर, पंचदेव मंदिर सहित कई अन्य प्रमुख मंदिरों में विभिन्न गणेश प्रतिमाओं की स्थापना कर भक्तों ने विधिवत पूजा अर्चना की। दो दिनों तक चले पूजन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान गणेश की आराधना की और सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
पूजन-अर्चन के उपरांत शुक्रवार अपराह्न नगर के प्रमुख मंदिरों से गणपति प्रतिमाओं के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैंड-बाजों, डीजे तथा गणपति बाप्पा मोरया के जयकारों की गूंज रही। रंग-बिरंगे वस्त्रों में सजे गणपति बाप्पा सभी की आस्था और आकर्षण का केंद्र बने रहे।बच्चों ,युवा और बुजुर्गों ने उमंग भरे माहौल में शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जुलूस के दौरान नगर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहा। पूरे समारोह की निगरानी करते हुए पुलिस ने सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखा।
नगर भ्रमण के उपरांत देर शाम गणेश प्रतिमाओं को प्राचीन शिवाजी तालाब पर पारंपरिक धार्मिक विधि-विधान एवं कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच जल में विसर्जित कर दिया गया। भक्तों ने बप्पा से अगली वर्ष फिर आने की कामना के साथ भाव-भीनी विदाई दी।पूरे कार्यक्रम के दौरान दुद्धी नगर गणपति के रंग में सराबोर रहा। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति और बच्चों की उत्साही भागीदारी ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
इस तरह गणेश चतुर्थी का जुलूस दुद्धी में आस्था, एकता और रंग-बिरंगे उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ ।