क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
राष्ट्रीय शिक्षुता मेले में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर,आज 30 अगस्त को दुद्धी में होगा आयोजन।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में 30 अगस्त को राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशन में संपन्न होगा।
मेले में सात प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी और विभिन्न ट्रेडों में युवाओं को रोजगार व प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध करवाएंगी। जानकारी के अनुसार हिंडालको में 250 पदों पर केवल पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इनमें मुख्य रूप से इलेक्ट्रीशियन, फिटर व वेल्डर जैसे ट्रेड शामिल हैं।
वहीं, भारत वायर लिमिटेड में 80 पद तथा स्नाइडर इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड में 100 पद विशेष रूप से महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा फुरुकावा मिन्डा इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड में 100 पद, एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड में 200 पद, सुजुकी में 200 पद तथा सन ब्राइट मैनपावर सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड में 120 पद पुरुष एवं महिला दोनों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
संस्थान प्रशासन ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को 30 अगस्त की सुबह समय पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दुद्धी पहुंचकर पंजीकरण करवाना होगा। अधिकारियों का कहना है कि यह मेला युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण का बेहतर मौका प्रदान करेगा और इससे स्थानीय स्तर पर भी औद्योगिक जुड़ाव मजबूत होगा।
उम्मीदवारों को अपनी शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्रों के साथ समय से पहुंचने की सलाह दी गई है।