Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद से सीख लें युवा : विधायक विनोद सिंह!
सुल्तानपुर – जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल निदेशालय और हॉकी संघ सुल्तानपुर के समन्वय से आयोजित प्रतियोगिता में आज मुख्य अतिथि विधायक विनोद सिंह व विशिष्ट अतिथि युवामोर्चा ज़िलाध्यक्ष चन्दन नरायन सिंह व सीडीओ अंकुर कौशिक ने पहुँच कर हॉकी 🏑 खेल का उद्घाटन तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व सबको खेल के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलवाया । शहर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि गुलामी के दौर में सीमित संसाधनों के बीच मेजर ध्यानचंद जी ने जिस अटूट लगन और मेहनत से हॉकी की दुनिया में अपना लोहा मनवाया, वह अद्वितीय है।
जिला अध्यक्ष चन्दन नारायन ने हॉकी में भारत की प्रतिभा का पूरी दुनिया में परचम लहराने वाले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को उनकी जयंती पर नमन किया व सभी को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ की शुभकामनाएँ दी। देश में हॉकी और अन्य खेलों के विकास को निरंतर बढ़ावा देने की प्रेरणा देने वाले ध्यानचंद जी देशवासियों की स्मृति में सदैव जीवित रहेंगे।“
इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर,सचिन तारीख वसीम वॉलीबॉल संघ मुनेंद्र मिश्रा ओलंपिक संघ सचिव पंकज दूबे सहित जिले के खिलाड़ी व पदाधिकारी मौजूद रहे।