1 min read

म्योरपुर में अवैध रूप से रखा गया 231 बोरी यूरिया जब्त, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

म्योरपुर में अवैध रूप से रखा गया 231 बोरी यूरिया जब्त, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)किसानों से महंगे दाम पर खाद बेचने की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। दुद्धी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत म्योरपुर में उपजिलाधिकारी निखिल यादव के नेतृत्व में छापेमारी कर 231 बोरी यूरिया का अवैध स्टॉक पकड़ा गया।
सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में काफी समय से यह शिकायत मिल रही थी कि कुछ डीलर यूरिया की कृत्रिम किल्लत दिखाकर उसे ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। जिस पर प्रशासन ने सटीक जानकारी जुटाकर अचानक छापा डाला और बड़ी मात्रा में अवैध भंडारित यूरिया बरामद किया।
उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 231 बोरी यूरिया जब्त की गई है। संबंधित डीलर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। कृषि विभाग द्वारा उसका लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि कालाबाज़ारी कर किसानों को परेशान करने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण अंचल में किसानों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि समय पर खाद मिलना जरूरी है, ताकि फसलों को किसी भी तरह का नुकसान न हो।