दुद्धी सीएचसी में आये दिन रात्रिकालीन मरीज के साथ आये हुए लोग शराब के नशे में डॉक्टरों से उलझते रहतें हैं,डॉक्टरों की सुरक्षा जरूरी-अधीक्षक
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी सीएचसी में आये दिन रात्रिकालीन मरीज के साथ आये हुए लोग शराब के नशे में डॉक्टरों से उलझते रहतें हैं,डॉक्टरों की सुरक्षा जरूरी-अधीक्षक
दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में मरीज के साथ आये लोगों नशे में होकर डॉक्टरों से रिफर के बाद या किसी भी बात को लेकर उलझते रहते हैं कभी एम्बुलेंस के नाम से या तो ट्रीटमेंट के नाम से उलझना मानों जैसे फ़ितरत सी बन गई हैं।शुक्रवार की रात्रि लगभग 9:30 बजें शर्फ दंश का शिकार बालक हो गया था,बालक का इलाज डॉक्टर द्वारा जारी था,मरीज पहले से बहुत बेहतर था अपनी जुबानी मीडिया से पूछे जानें पर बालक ने बताया कि मेरा इलाज चल रहा हैं पहले से बहुत बेहतर लग रहा हैं।मरीज के साथ आये हुए लोगों ने प्रेशर पर प्रेशर बनाकर की इलाज सही नही हो रहा हैं अनाब सनाब बोलने पर डॉक्टर ने मरीज बालक को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया था।
ततपश्चात मरीज के साथ आए हुए लोगों ने डॉक्टर व स्टाफ नर्शो के साथ शराब के नशे में होकर आधा दर्जन लोगों ने एम्बुलेंस को लेकर बहस करतें रहें साथ ही मोबाईल से वीडियो बनाते रहें।एम्बुलेंस को लेकर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने कहा भाई शोर शराबा न करें दरवाजा पर एम्बुलेंस के लिए नम्बर चस्पा कर दिया गया हैं आप लोग उस नम्बर पर लगा लगाले, शिक्षा न होने की अभाव में लोग डॉक्टर से एम्बुलेंस के लिए उलझते रहें की आप हमें एम्बुलेंस दीजिए,जबकि यह भी मालूम नही हैं एम्बुलेंस का कनेक्शन डायरेक्ट लखनऊ से होता हैं।नशे में होकर आधा दर्जन लोगों ने डॉक्टर और स्टॉफ के साथ उलझते नजर आए।इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के अधीक्षक डॉ शाह आलम से वार्ता किया गया तो सुरक्षा को लेकर बोले कि पुलिस क्षेत्राधिकारी व दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को कई बार बोला गया हैं कि हॉस्पिटल में दो गार्ड की ड्यूटी लगा दिया जाए ताकि डॉक्टर सहित स्टॉफ व मरीज भी सुरक्षित रहेंगे लेकिन अभी तक सुरक्षा को लेकर कोई इंतिजाम नही कराई गई।इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय से वार्ता किया गया तो इस सम्बंध में कहा कि जानकारियां लेकर दिखवाते हैं।
