1 min read

अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम पर विचार गोष्ठी 23 अगस्त को

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम पर विचार गोष्ठी 23 अगस्त को।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)इंडिया लायर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (ऑल इंडिया) के तत्वावधान में 23 अगस्त 2025 को गोरखपुर के सिविल कोर्ट स्थित बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम विषय पर विचार गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ऑल इंडिया लायर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (आइलाज) के प्रदेश सहसंयोजक एवं सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम में वे मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइलाज के प्रदेश संयोजक एवं मथुरा बार के पूर्व अध्यक्ष नसीर शाह एडवोकेट होंगे।
श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम की मांग को लेकर आइलाज प्रदेशभर में जनजागरण अभियान चला रहा है और इसी कड़ी में यह संगोष्ठी आयोजित की जा रही है।