सलैयाडीह में करैत सर्प के काटने से बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सलैयाडीह में करैत सर्प के काटने से बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गाँव में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां 13 वर्षीय बालक करैत सर्प के डसने से अपनी जान गंवा बैठा।
मिली जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र कुमार का इकलौता पुत्र राहुल (13 वर्ष) रात लगभग 12 बजे घर में सो रहा था। उसी दौरान करैत सर्प ने सोते समय उसे दाहिने हाथ में तीन जगह काट लिया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे और स्थिति गंभीर देखकर घबरा गए।
सूत्रों के अनुसार परिजनों ने पहले झाड़-फूंक का सहारा लिया और लगभग रात 1:30 बजे निजी साधन से राहुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, लेकिन तब तक हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। रात लगभग 2 बजे मासूम ने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राहुल स्थानीय सरकारी विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र था। उसकी एक सात वर्षीय छोटी बहन भी है। इस हृदयविदारक घटना से घर में कोहराम मच गया है और परिजन रो-रोकर बेसुध हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
