सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान शिव को अतिप्रिय सावन माह के अंतिम और चौथे सोमवार को देखते हुए कस्बा एवं आसपास के क्षेत्रों के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।शिव भक्तों ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा की। कस्बा स्थित शिवाला महादेव मंदिर, नवनिर्मित शिवाजी तालाब शिव मंदिर, कनहर नदी तट स्थित कन्हरेश्वर महादेव मंदिर, लउवा नदी तट स्थित हीरेश्वर महादेव मंदिर, कैलाश कुँज द्वारा मल्देवा और पंचदेव शिव मंदिर समेत कस्बे के अन्य मंदिरों में प्रातः सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।
श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर शहद, दही, बेल पत्र, धतूरा, फल-फूल, अक्षत और प्रसाद चढ़ाकर भगवान शिव की आराधना की। साथ ही कुछ श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर अपने आराध्य को प्रसन्न किया।
शिवालयों में शिव भक्त बीच-बीच में हर हर महादेव के जयकारा के उद्घोष करते रहे। हर हर महादेव के जयघोष और शंखनाद से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। सुबह से देर शाम तक शिवालयों मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही।इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद की कामना की और अपने जीवन को सुखमय बनाने की प्रार्थना की।
