1 min read

अनियंत्रित बाइक से गिरकर दिव्यांग महिला समेत चालक घायल,महिला रेफर

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

अनियंत्रित बाइक से गिरकर दिव्यांग महिला समेत चालक घायल,महिला रेफर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवही गांव में रेलवे गेट के आगे रविवार की शाम एक बाइक हादसा हो गया , जिसमें एक दिव्यांग महिला व चालक पड़ोसी घायल हो गया।दोनों घायलों को इलाज हेतु सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेफर कर दिया गया ।
बताया जाता है कि दिव्यांग महिला रजवंती देवी 30पत्नी राम विशुन निवासी बोम, अपने पड़ोसी पप्पू 37 पुत्र रामप्रीत के साथ बाइक पर सवार होकर विंढमगंज से बाइक का किस्त जमा कर अपने घर बोम गांव जा रहे थे, तभी घिवही रेलवे गेट के पास हादसा हो गया
हादसे का कारण एक कुत्ता बताया जा रहा है, जो सड़क पर आ गया था। बाइक सवार ने कुत्ते को बचाने की कोशिश में बाइक से नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।
दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, जहां चिकित्सक वरुणा निधि द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रजवंती देवी के गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रजवंती देवी की जांघ की हड्डी अपने सॉकेट से आगे की ओर खिसक आने की बात सामने आई है।लोगों ने बताया कि दिव्यांग महिला के पति भी दिव्यांग है जो बाहर काम करने गए हुए है ।हादसे में बाइक चालक पप्पू को मामूली चोटे आयी है जिसका इलाज सीएचसी दुद्धी में चल रहा है ।