1 min read

भाजपा सभासदों ने नगर पंचायत की सड़कों को दुरुस्त करने की उठाई मांग

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

भाजपा सभासदों ने नगर पंचायत की सड़कों को दुरुस्त करने की उठाई मांग

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)शनिवार को तहसील समाधान दिवस में भाजपा सभासदों ने कस्बे की गलियों की सड़कों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। सभासद धीरज जायसवाल (वार्ड नंबर 8), आमेश सिंह (वार्ड नंबर 10) और शहीद (वार्ड नंबर 11) ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर दुद्धी कस्बे की सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की।
सभासदों ने बताया कि कस्बे की सड़कें काफी जर्जर हो गई हैं और इससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
इस मौके पर सभासद धीरज जायसवाल, आमेश सिंह, शहीद आलम, वार्ड सभासद प्रतिनिधि अंका कुमार, अमित कुमार, शिवम जायसवाल, पृथ्वी चंद्रवंशी, आनंद कुमार, सत्यम दीक्षित, अजय रतेंद्र जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।