दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर कचहरी गेट पर प्रदर्शन
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर कचहरी गेट पर प्रदर्शन।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ,अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों ने शनिवार को कचहरी गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाने की मांग पिछले कई दशकों से की जा रही है, लेकिन अभी तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया है। विंध्याचल कमिश्नरी बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि दुद्धी तहसील पुरानी तहसील है और आदिवासी पिछड़ा इलाका है इस कारण दुद्धी को जिला बनाया जाना आवश्यक है ।दुद्धी जिला के जिला बनने से क्षेत्र के गरीब आदिवासियों को जिले से संबंधित कार्य के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और लोगों को सुलभ न्याय मिलेगा। इसके अलावा जिला बनने के बाद पूरे क्षेत्र का बहुमुखी विकास होगा और क्षेत्र की जनता को तमाम तरह की मूलभूत आदि सुविधाओं से झूझना नहीं पड़ेगा । आज दुद्धी का क्षेत्र बहुत सारी समस्याओं का अंबार है।
दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव और सिविल बार संघ के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से कहा कि दुद्धी जिला बनने के सभी मानक को पूरा करता है और सरकार को भारी मात्रा में रेवेन्यू देता है। इसके बावजूद दुद्धी को जिला नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दुद्धी को जिला बनाने के लिए 30 घंटे का भूख हड़ताल और 20 किलोमीटर पैदल यात्रा भी किया जा चुका है।
मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश और केंद्र के मंत्रियों और नेताओं ने दुद्धी को जिला बनाने का वादा किया था। अब चुनावी वादा पूरा करने का समय आ गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि दुद्धी को जिला बनाया जाए और विकास कराया जाए।
प्रदर्शन में दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष प्रेमचन्द्र यादव ,सिविल बार संघ के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा सिविल वर के पूर्व अध्यक्ष विष्णु कांत तिवारी ,दुद्धी बार सचिव राकेश गुप्ता, रामपाल जौहरी,प्रेमचन्द्र गुप्ता, उदय लाल मौर्या ममता मोर्य रामजी पांडे सत्यनारायण यादव सूर्यकांत तिवारी राहुल अग्रहरि ,अमरावती देवी, राकेश कुमार अग्रहरि, आशीष कुमार, श्रीकांत सहित काफी संख्या में अधिवक्ता व मोर्चा के पदाधिकारीगण मौजूद रहे ।
