समाधान दिवस पर 67 मामले आए,5 मामलों का निस्तारण
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

समाधान दिवस पर 67 मामले आए,5 मामलों का निस्तारण।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न समस्याओं से जुड़े 67 जन शिकायती प्रार्थना पत्र आए। जिसमें पांच मामलों को मौके पर निस्तारण किया गया । समाधान दिवस का आयोजन शनिवार सुबह 10 बजे दोपहर 2 बजे तक किया गया। तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी बीएन सिंह ने किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तहसील समाधान दिवस पर पड़े जन शिकायती प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापरक निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण गंभीरता से संबंधित अधिकारी करें।निस्तारण में अगर लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर वृद्धा पेंशन शिविर विकलांग शिविर का विधिवत मौके पर जाकर निरीक्षण किया और हर जरूरतमंदों को वृद्धा पेंशन, स्वास्थ्य और दिव्यांग लाभ तत्काल दिए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का हर जरूरतमंद व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता प्रमाण पत्र स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराना सुनिश्चित करें अधिकारी। अगर कहीं से भी लापरवाही किए जाने का मामला प्रकाश में आता है तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी। उधर उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने बताया कि तहसील दिवस पर विभिन्न समस्याओं से जुड़े 67 मामले आए और पांच मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील दिवस पर जिलाधिकारी बी एन सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने एक-एक शिकायती प्रार्थना पत्र को देखा और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र देकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।।इस मौके जिले के सभी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
