बीडर में भीषण बाइक हादसा, दो गंभीर रूप से घायल, एक की इलाज के दौरान मौत
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

बीडर में भीषण बाइक हादसा, दो गंभीर रूप से घायल, एक की इलाज के दौरान मौत।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में शुक्रवार की शाम एक बड़ा बाइक हादसा हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपनारायण शर्मा, 32 पुत्र बिगन राम शर्मा निवासी बीडर और उनके रिश्तेदार संजय शर्मा उर्फ गोले 35 पुत्र अज्ञात निवासी समकारती देवरी थाना म्योरपुर, दुद्धी से दोनों लोग लूना बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। तभी बीडर चौराहा पर निरंजन दुकान के सामने पहले से खड़ी स्प्लेंडर बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।
दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।परिजन जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे कि इलाज के दौरान संजय शर्मा उर्फ गोले की मौत हो गई, जबकि दीपनारायण शर्मा का इलाज जारी है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि लूना बाइक सवार ने खड़ी बाइक स्प्लेंडर को नहीं देखा और उसमें जोरदार टक्कर मार दी ।इस हादसे में स्प्लेंडर बाइक सवार श्याम प्रसाद 34 पुत्र शंकर प्रसाद निवासी वार्ड 2 कस्बा दुद्धी का
बाया पैर फ्रैक्चर हो गया ।हादसे के वक्त वह बाइक पर ही सवार थे और बाइक खड़ी थी ।
संजय शर्मा उर्फ गोले की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि संजय शर्मा उर्फ गोले अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था और उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृतक के दो पुत्र है ।बड़ा लड़का 8 साल है जबकि छोटा लड़का 6 साल का है ।
घटना की सूचना अस्पताल के मेमो के जरिए स्थानीय पुलिस को दे दी गई ।
