1 min read

सोनभद्र में भारी बारिश के चलते स्कूल बंद

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सोनभद्र में भारी बारिश के चलते स्कूल बंद।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)सोनभद्र जिले में भारी बारिश और जल जमाव के कारण जिलाधिकारी के निर्देश पर 5 अगस्त 2025 को सभी परिषदीय, राजकीय, मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त, आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड के हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया है कि शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक घर से ही विभागीय कार्यों का सम्पादन करेंगे। वे डीबीटी, यू-डायस आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को घर से ही पूरा करेंगे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। भारी बारिश और जल जमाव के कारण स्कूलों में जाना सुरक्षित नहीं होगा, इसलिए स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
स्कूलों की स्थिति का आकलन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि बारिश की स्थिति में सुधार होता है, तो स्कूलों को पुनः खोला जा सकता है। फिलहाल, छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।