क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
बलरामपुर में धर्मांतरण पर बड़ी कार्रवाई
रेहरा माफी में छांगुर उर्फ जलालुद्दीन के भतीजे सबरोज़ पर प्रशासन ने कसा शिकंजा
कई लड़कियों के धर्मांतरण और मैनेजमेंट में शामिल होने का आरोप
योगी सरकार का बुलडोजर मौके पर गरज रहा है
नई दिल्ली। मैनपुरी में छात्रा को सनकी युवक ने मारी गोली
● रानी शिव मंदिर में पूजा करने गई बीएससी छात्रा पर युवक ने शादी से इनकार करने पर किया हमला
● पहले डंडे से मारा फिर देसी तमंचे से पांच गोलियां चलाईं
● छात्रा की छाती कमर और पेट में लगी गोली
● हालत गंभीर स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची
● छात्रा को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया
● मुठभेड़ में आरोपी युवक के पैर में लगी गोली, पुलिस ने दबोचा⤵️
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा –
”बिहार में हत्या, अपहरण, लूट, डकैती, बलात्कार की श्रंखला बन गई है। प्रशासन पूरी तरह से नाकामयाब है। मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन करता हूं, जहां अपराध बेलगाम हो चुका है”
20 सेकंड में 15 डंडे-
मेरठ में कोचिंग जा रही 3 छात्राओं से आधा दर्जन शोहदों ने छेड़छाड़, अभद्र टिप्पणी की
विरोध करने पर छात्राओं के ड्राइवर को सड़क पर गिराकर गुंडों ने बेरहमी से पीटा
पुलिस ने शिवम त्यागी नाम के गुंडे को गिरफ्तार किया है
बाकी की तलाश जारी है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20% आरक्षण दिया जाएगा। यह आरक्षण उन जवानों को मिलेगा जो अग्निवीर के रूप में देश की सेनाओं में अपना योगदान दे रहे हैं और जब वे रिटायर होकर आएंगे। इस घोषणा से पूर्व अग्निवीरों को पुलिस और पीएसी में भर्ती में मदद मिलेगी।