क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दिघुल में बारिश से कच्चा मकान गिरकर धरासायी,तहसीलदार बोले जांच कर पीड़ित को मुआवजा मिलेगी।
दुद्धी/सोनभद्र।दुद्धी तहसील क्षेत्र के ग्राम दिघुल में शुक्रवार को तेज बारिश होने के कारण दूसरी मीटिंग लगभग 4 बजें अमवार रोड के किनारे बने कच्चे के मकान बारिश होने से धरासायी हो गई। गलिमत रहा कि मकान के पिछले हिस्से में लोग परिवार रहें सामने वाली रूम में किराने की दुकान था।मकान स्वामी सुरेश गुप्ता पिता राम प्रसाद निवासी ग्राम दिघुल का कच्चा मकान रहा,मकान स्वामी ने कहा कि किराने की दुकान का कुछ सामान घर गिरने से छत्ति हुई हैं। ग्राम प्रधान जगत नारायण द्वारा लेखपाल को सूचना दे दी गई थी।इस सम्बंध में दुद्धी तहसीलदार अंजनी कुमार गुप्ता ने कहा कि तहसील प्रशासन द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं जोभी उचित मुआवजा बनेगी पीड़ित को दिया जाएगा।
