Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

चार साल के प्रेम प्रसंग का कोतवाली नगर में दिनभर चला हाईवोल्टेज ड्रामा!

सुलतानपुर – कोतवाली नगर क्षेत्र में गुरुवार को चार साल पुराने प्रेम प्रसंग को लेकर दिनभर हंगामा और खींचतान का माहौल बना रहा। लड़की के घरवालों और लड़के के परिवार के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया, जहां घंटों ड्रामा चलता रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रेम संबंध में रहे युवक-युवती के बीच बीते दिनों संपर्क बना और युवती युवक के पास चली गई। इस पर लड़की के परिजनों ने कोतवाली नगर पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में उसे अपने साथ ले जाने की जिद की।
लड़की के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा, बेटी को इसलिए वापस लेकर आए ताकि उसके जाने के बाद हमारे ऊपर कोई आरोप या अनहोनी न हो। वहीं, लड़के की बहन का कहना है कि लड़की को हम लोगों ने खुद उसके भाई के हवाले कर दिया था, मगर घर पहुंचने पर उसके परिजनों ने उसकी पिटाई की।
थाने में मामला शांत कराने पहुंचे कुछ तथाकथित प्रभावशाली लोगों ने आपसी सहमति के नाम पर हस्तक्षेप किया और पुलिस पर दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया।
अब पूरे मामले में सबकी निगाहें कोर्ट में दर्ज होने वाले लड़की के बयान पर टिकी हैं, जो पूरे प्रकरण की दिशा तय करेगा। वहीं, पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि कैसे दबाव में आकर केस दर्ज किया गया।
थाने से लेकर कोर्ट तक इस प्रेम कहानी का अगला अध्याय अब कानूनी प्रक्रिया के तहत ही तय होगा।