तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बालिका की मौत, परिवार में कोहराम
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बालिका की मौत, परिवार में कोहराम।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोन थाना क्षेत्र के बागेसूती गांव में मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे एक 10 वर्षीय बालिका की तालाब में डूबने से मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रागनी (10)पुत्री उपेंद्र निवासी बागेसूती,अपने घर से करीब एक किमी दूर स्थित तालाब के पास खेलते खेलते पहुंची और डूब गई ।घटना की सूचना अन्य बच्चों ने परिजनों को दी ।जिसके बाद परिजन भागे भागे घटनास्थल तालाब पहुंचे लेकिन तब तक बच्ची की सांस थम गई और उसकी मौत हो गई थी।
मृतिका रागनी सरकारी विद्यालय में कक्षा 2 की छात्रा थी,जो चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थी और घर की बड़ी लड़की थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के दुद्धी भेज दी है ।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
