1 min read

रेनुकूट मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

रेनुकूट मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेनुकूट मार्ग पर मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना मंगलवार की रात लगभग 8 बजे हाथीनाला थाने के तिराहे से करीब 3 किमी पहले रेनुकूट मार्ग पर हुई।
बाइक सवार विशाल (25)पुत्र तेजबली और संजय(16)पुत्र विजय, दोनों निवासी रनटोला थे।दोनों युवक घर से रेनुकूट मार्केट जाने के लिए बोलकर बाइक लेकर निकले थे।
घटना की जानकारी मिलते ही हाथीनाला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हादसे के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।