1 min read

कनहर नदी में डूबे युवक की तलाश में जुटी एनडीआरएफ टीम

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

कनहर नदी में डूबे युवक की तलाश में जुटी एनडीआरएफ टीम।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) बीते सोमवार की शाम शाहपुर गांव निवासी संतोष कुमार (35) पुत्र सुरेश प्रसाद चेरो कनहर नदी में नहाने के दौरान डूब गए थे। दो दिन तक खोजबीन के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला, तो बुधवार को एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी है।

बता दे कि संतोष कुमार सोमवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे अपने पुत्र नंदू के साथ कनहर नदी के छठघाट पर नहाने गए थे।
नहाने के लिए संतोष कुमार नदी में उतरे और डूब गए ।पुत्र नंदू ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
सोमवार से ही परिवार के लोग और गांव के ग्रामीण खोजबीन में जुटे हैं।आज तीसरे दिन
बुधवार को एनडीआरएफ की टीम पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है ।घटना के बाद से परिवार के लोग काफी परेशान और हैरान हैं। परिजन दहाड़े मारकर रो-बिलख रहे हैं।
वहीं कनहर नदी में बाढ़ के चलते पानी का बहाव अधिक है और पानी मिट्टीयुक्त बह रहा है, जिससे खोजबीन में दिक्कतें आ रही हैं।संतोष पूर्व विधायक हरिराम चेरो के साले है बताएं गए है और घटनास्थल पर एनडीआरएफ टीम व पुलिस टीम के साथ पूर्व विधायक भी मौजूद है।
शाम 6 बजे तक खबर लिखे जाने तक डूबे युवक का कहीं पता नहीं चल सका था।
फिलहाल एनडीआरएफ की टीम व पुलिस के जवान डूबे युवक की तलाश में जुटी हुई है।