1 min read

अलग-अलग गांवों में सर्पदंश की दो घटनाएं, दोनों पीड़ितों का इलाज जारी

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

अलग-अलग गांवों में सर्पदंश की दो घटनाएं, दोनों पीड़ितों का इलाज जारी।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में सोमवार को सर्पदंश की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आयी है । दोनों पीड़ित महिलाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना में झारखंड राज्य के खरौंदी थाना क्षेत्र के सुंडीपुर गांव निवासी सरिता देवी (45) पत्नी दिलीप यादव को शाम करीब 5 बजे अपने घर के बाहर घास काटते समय जाड़ा सर्प ने काट लिया।
परिजन उन्हें निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले गए, जहां इलाज चल रहा है।वहीं दूसरी घटना विंढमगंज थाना क्षेत्र के पतरिहा गांव में प्रभावती देवी (35) पत्नी सकलदीप को सोमवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे धान की रोपाई के दौरान अज्ञात विषैले सर्प ने डस लिया।
परिजन उन्हें निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे, जहां इलाज जारी है।
दोनों महिलाओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में चल रहा है और चिकित्सक उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।