डुमरडीहा में बाइक सवार दंपति दुर्घटना के शिकार, इलाज जारी
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

डुमरडीहा में बाइक सवार दंपति दुर्घटना के शिकार, इलाज जारी।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के डुमरडीहा गांव में सोमवार की शाम करीब 6 बजे शिव मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दुद्धी से महुअरिया अपने घर बाइक पर सवार होकर जा रहे दंपति उमाशंकर (25 वर्ष) और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी (22 वर्ष) दुर्घटना के शिकार हो गए।
हादसे में उमाशंकर के दाहिने हाथ की उंगलियां फ्रैक्चर हो गईं और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं जबकि उनकी पत्नी सुमित्रा देवी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।
दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में चल रहा है, जहां चिकित्सक वरुणा निधि और स्वास्थ्य कर्मी वतन श्रीवास्तव इलाज में जुटे हैं।
घायल सुमित्रा देवी ने बताया कि अपने गांव महुअरिया जा रहे थे कि डुमरडीहा शिव मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक लापरवाह बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।
स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया।जहां इलाज चल रहा है ।
