1 min read

दुद्धी में राजमणि दीदी नीलमानंद के 73वें जन्मोत्सव पर 73 हजार पौधारोपण का संकल्प,निकाली गई रैली

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में राजमणि दीदी नीलमानंद के 73वें जन्मोत्सव पर 73 हजार पौधारोपण का संकल्प,निकाली गई रैली।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)शिवशिष्य परिवार दुद्धी द्वारा प्रथम शिवशिष्या राजमणि दीदी नीलमानंद के 73वें जन्मोत्सव के अवसर पर 73 हजार पौधारोपण का संकल्प लिया गया है।इस अवसर पर दुद्धी फॉरेस्ट गेस्ट हाउस परिसर से कालीमंदिर तक एक सफल रैली निकाली गई। रैली के दौरान सारे शिवशिष्य परिवार के सदस्यों ने अपने हाथों में एक-एक पौधा के साथ हाथों में स्लोगन तख्तियां लेकर लोगों से कम से कम एक पौधा लगाने का आग्रह किया।
लोगों का नारा था – “सांसे हो रही हैं कम आओ वृक्ष लगाए हम, धरती माता करे पुकार वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार”।
शिवशिष्य परिवार के संस्थापक ब्रह्मलीन श्री साहब हरिंद्र आनंद के पूर्व के निर्देश के अनुसार सभी शिव शिष्य/शिष्याओं द्वारा पूर्व में भी पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाता रहा है।
कार्यक्रम 20 जुलाई 2025 से 27 जुलाई2025 तक चलेगा ।
शिव शिष्य परिवार के सदस्यों ने बताया कि
दीदी/साहब को प्रकृति के प्रति असीम लगाव था और वो अपने जीवनकाल में भी हमेशा प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रयासरत रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से दीदी के 73वें जन्मदिवस के अवसर पर कम से कम 73 हजार पौधारोपण पूरे देश/विदेश में करने और उसका संरक्षण कर दीदी के प्रयासों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नगरपंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सिर्फ पौधा लगाना नहीं है बल्कि अपने बच्चों की तरह ही उस पौधे का भी ख्याल रखना होगा।पेड़ हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है पेड़ से हमें ऑक्सीजन मिलता है जो हमारे जीवन के लिए जरूरी है । कोविड के समय कितनो की मौत समय पर आक्सीजन नहीं मिलने के कारण हुई थी अगर हम अपने जीवन में एक पेड़ मां के नाम का संकल्प ले कर चले और एक पौधा लगाए तो कोविड व जल संकट आदि प्राकृतिक आपदा से भी बच सकते है। प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे योजना “एक पेड़ मां के नाम का भी जिक्र किया और पौधरोपण के महत्व के बारे में बताया ।
इस आयोजन में शिव शिष्य परिवार के जिला कार्यकर्ता कैलाश गुप्ता एडवोकेट , अनिल गुप्ता, भोला , शिवकुमार, रामानुज दुबे, सीताराम , विकास गुरुभाई बसंती देवी सहित सैकड़ों की संख्या में शिव शिष्य परिवार के सदस्य शामिल रहे।कार्यक्रम के अंत में गुरूभाई विकास ने बताया कि आगामी 27 जुलाई को नीलम आनंद का जन्मोत्सव एक संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा।