अनपढ़ होने का लाभ उठाकर जमीन बैनामा कराने का आरोप, जिलाधिकारी से की शिकायत, जांच की मांग
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

अनपढ़ होने का लाभ उठाकर जमीन बैनामा कराने का आरोप, जिलाधिकारी से की शिकायत, जांच की मांग।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)बभनी थाना क्षेत्र के निवासी महादेव पुत्र रामखेलावन ने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी सोनभद्र को एक प्रार्थना पत्र दिया है।जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व ग्राम प्रधान राज नारायण ने उनके अनपढ़ होने का लाभ उठाकर उनकी जमीन का बैनामा अपने आदमी रामरतन के नाम पर करा लिया।
शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि घटना 29 जुलाई 2024 की है जब पूर्व ग्राम प्रधान राज नारायण ने महादेव को दुद्धी बुलाकर भू-दान की जमीन और पैसा फार्म भरकर दिलवाने की बात कही।
महादेव के अनुसार, राज नारायण ने उनके कई सारे कागजात पर हस्ताक्षर करा लिए और कहा कि इसी से पैसा मिलेगा।
बाद में पता चला कि राज नारायण ने अपने आदमी रामरतन के नाम पर महादेव की जमीन बैनामा करा लिया।
महादेव ने न्यायालय में आपत्ति दर्ज का अवसर लिया लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण आगे की कार्यवाही नहीं कर पाया ,जिससे तहसीलदार ने महादेव की भूमि का गलत तरीके से दाखिल खारिज कर दिया,क्योंकि यदि न्यायालय में प्रार्थी के खतौनी का सम्यक अवलोकन किया होता और स्व विवेक का इस्तेमाल किए होते तो उक्त बैनामे के आधार पर दाखिल खारिज की कार्यवाही न किए होते ।
महादेव ने आरोप लगाया है कि राज नारायण ने उनकी जमीन का प्रतिफल एक रुपया भी नहीं दिया।दबंग सरहंग व भूमि का दलाली करने वाला राज नारायण , उसके खास आदमी राम रतन पुत्र रामदेव और देव प्रसाद पुत्र दुबराज व रामकुमार पुत्र कामेश्वर ने मिलकर महादेव को भूमिहीन कर दिया।
महादेव ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि उसकी आर्थिक स्थिति का आकलन करते हुए उक्त लोगों की जांच कराकर उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने और ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गरीब आदिवासी को भूमि उपलब्ध कराए जाने की मांग किया है ताकि खेती कर अपना जीविकोपार्जन कर सके।
